अगला इवेंट

Jul 12, 2024 6 अपराह्न IST
लुम्पिनी स्टेडियम, बैंकॉक

ONE Friday Fights 70

अगला
--
दिन
--
घंटे
--
मिनट
--
सेकंड

सार

ONE Championship जुलाई महीने के एक और एशियाई प्राइमटाइम इवेंट को लेकर तैयार है।

शुक्रवार, 12 जुलाई को दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से ONE Friday Fights 70 का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसमें 22 मॉय थाई और MMA फाइटर्स छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने का प्रयास करेंगे।

मेन इवेंट में उभरते हुए मॉय थाई नॉकआउट आर्टिस्ट्स स्टीफन इरविन और फोकस पीके वोर अपिन्या 4-औंस के ग्लव्स पहनकर 130-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में टक्कर लेते हुए नजर आएंगे।

इसके अलावा कार्ड में तीन डिविजन के Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन योडथोंगथाई सोर सोमाई, ब्राजीलियाई MMA स्टार मैथ्यूस परेरा और 18 वर्षीय लेथवेई स्ट्राइकर टुन मिन आंग नजर आएंगे। वहीं उभरते हुए अमेरिकी मॉय थाई स्टार केंडू इरविंग अपना प्रमोशनल डेब्यू करेंगे।

भारत में इवेंट को शाम 6 बजे से Disney+ Hotstar और Star Sports Select 2 पर देखा जा सकता है।

और दिखाएं

फाइट कार्ड

कैचवेट (132.2 LBS) मॉय थाई
फोकस vs. इरविन
जीत नॉकआउट (KO) (R1) KO (R1)
कैचवेट (122 LBS) मॉय थाई
बूनचू vs. अपिडेट
जीत नॉकआउट (KO) (R2) KO (R2)
कैचवेट (119 LBS) मॉय थाई
PayakSurin vs. ताहानेक
जीत सर्वसम्मत निर्णय (R3) UD (R3)
कैचवेट (123 LBS) मॉय थाई
पेटफाथाई vs. अमीनी
जीत सर्वसम्मत निर्णय (R3) UD (R3)
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
चोकप्रीचा vs. ओन्दाश
जीत बहुमत निर्णय (R3) MD (R3)
फेदरवेट मॉय थाई
मिन आंग vs. क्वोक ट्रान
जीत तकनीकी नॉकआउट (TKO) (R3) TKO (R3)
कैचवेट (130 LBS) मॉय थाई
पेटनामंगम vs. अब्दुलमुस्लिमोव
जीत विभाजित निर्णय (R3) SD (R3)
कैचवेट (143 LBS) मॉय थाई
इरविंग vs. सूडा
जीत नॉकआउट (KO) (R2) KO (R2)
केंडू इरविंग VS युहेई सूडा
संयुक्त राज्य अमेरिका देश जापान

सम्बन्धित