ONE 168: Denver में मॉरिस अबेवी की फाइट अपराजित स्टार समात मामेदोव से होगी

MMA के दो सबसे प्रतिभाशाली युवा स्टार्स 7 सितंबर को होने वाले ONE 168: Denver में एक दूसरे का सामना करेंगे।

उभरते हुए स्विस फाइटर मॉरिस अबेवी की भिड़ंत कोलोराडो के बॉल एरीना में होने वाले लाइटवेट MMA मैच में प्रमोशन में डेब्यू कर रहे अपराजित स्टार समात मामेदोव से होगी।

अपनी ऑलराउंड स्किल्स, आक्रामक रवैये और जबरदस्त स्टैमिना की वजह से अबेवी ने सिर्फ तीन फाइट्स में ही खुद को दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन के फैन फेवरेट स्टार्स में से एक बना लिया है।

एक करीबी मुकाबले में टर्किश फाइटर हलील अमीर के खिलाफ डेब्यू फाइट में हारने के बाद 24 वर्षीय स्टार ने लगातार दो जीत हासिल कीं, जिसमें उन्होंने ब्लेक कूपर को नॉकआउट किया और अनुभवी दिग्गज झांग लिपेंग पर निर्णय से जीत दर्ज की।

इन जीतों के बाद अबेवी ने साबित कर दिया है कि वो लाइटवेट MMA डिविजन में शीर्ष पर आने के हकदार है और उन्हें पता है कि अगले मैच में एक बड़े प्रतिद्वंदी के खिलाफ जीत हासिल कर वो चैंपियनशिप मैच की तरफ कामयाबी से अपने कदम बढ़ा देंगे।

मामेदोव बहुत ही खतरनाक और प्रतिभाशाली फाइटर हैं, जो कि अबेवी के जीत के क्रम को तोड़ सकते हैं।

25 वर्षीय कजाकिस्तानी फाइटर का प्रोफेशनल रिकॉर्ड 10-0 का है और उन्होंने पहले राउंड में नौ फिनिश हासिल किए हैं।

जहां एक तरफ मामेदोव की स्ट्राइक्स में जबरदस्त ताकत है, ग्राउंड और स्टैंड-अप दोनों में। उनका सामना बेहतरीन काम अपने विरोधियों को ग्रैपलिंग से छकाने और फिर सबमिशन के मौके तलाशने में आता है।

वो अबेवी के खिलाफ अपनी ग्राउंड स्किल्स को इस्तेमाल करना चाहेंगे और 7 सितंबर को जीत से ग्लोबल स्टेज पर अपनी छाप छोड़ने का प्रयास करेंगे। दोनों ही फाइटर्स की प्रतिभा को देखते हुए ये मैच बहुत ही धमाकेदार साबित होगा।

न्यूज़ में और