शोज़

Infinity

ONE Infinity, ONE Championship का सबसे खास इवेंट है, जिसमें फैंस को कम से कम 3 वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच, कॉम्बैट खेलों के महानतम दिग्गज और मार्शल आर्ट्स इंडस्ट्री के अन्य बड़े सुपरस्टार्स भाग लेते दिखाई देंगे।

ब्लॉकबस्टर मुकाबले, दिलचस्प स्टोरीलाइंस और वर्ल्ड-क्लास प्रोडक्शन ONE Infinity को मार्शल आर्ट्स जगत का सबसे तगड़ा इवेंट बनाता है।

के नंबर वाले इवेंट्स

ONE Championship के नंबर वाले इवेंट्स (उदाहरण के तौर पर ONE 165) ONE के फ्लैगशिप प्रोडक्ट का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसमें वर्ल्ड चैंपियनशिप हेडलाइनर मुकाबले, टॉप क्वालिटी के मैच और मार्शल आर्ट्स की सभी शैलियों का मिश्रण देखने को मिलेगा।

हर एक कार्ड में दुनिया के बेस्ट MMA, मॉय थाई, किकबॉक्सिंग और सबमिशन ग्रैपलिंग एथलीट्स शामिल होते हैं। ONE रोस्टर में अलग-अलग प्रोमोशंस में शामिल रहे 170 से अधिक वर्ल्ड चैंपियंस मौजूद हैं इसलिए फैंस को इन इवेंट्स में सर्कल के अंदर बहुत ऊंचे दर्जे का कॉम्पिटिशन देखने को मिलेगा।

Fight Night

ONE Fight Night यूएस प्राइमटाइम पर Amazon Prime Video पर प्रसारित होने वाली एक सीरीज है, जिसके इवेंट्स हर महीने आयोजित होते हैं।

इन इवेंट्स में उत्तर अमेरिका के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स स्टार्स, टॉप अंतर्राष्ट्रीय फाइटर्स और कम से कम एक वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच जरूर होता है, जो कार्ड को हेडलाइन करता है।

Friday Fights

ONE Friday Fights को थाईलैंड में ONE Lumpinee के नाम से भी जाना जाता है, जिन्हें हर हफ्ते आइकॉनिक लुम्पिनी स्टेडियम से एशियाई प्राइमटाइम पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।

ये इवेंट्स स्ट्राइकिंग आर्ट्स फैंस के लिए किसी सपने के सच होने की तरह है। इनमें दुनिया के कई सर्वश्रेष्ठ मॉय थाई फाइटर्स और ONE के उभरते हुए गैर मॉय थाई स्टार्स भी फाइट करते हुए दिखाई देंगे।

Road To ONE (RTO)

Road To ONE (RTO) एक ग्लोबल रिक्रूटमेंट (भर्ती) लीग है, जो पूरी दुनिया में मार्शल आर्ट्स इवेंट्स का आयोजन करवाती है।

ये इवेंट्स जहां भी होते हैं, इनमें वहां के घरेलू उभरते हुए स्टार्स फाइट करते हैं। इनमें अक्सर सिंगल एलिमिनेशन टूर्नामेंट्स भी होते हैं, जहां मार्शल आर्टिस्ट्स ONE Championship मेन रोस्टर का छह अंकों की राशि का बहुमूल्य कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त करने के लिए मुकाबलों में उतरते हैं।

"एशिया में प्रीमियर मार्शल आर्ट संगठन"
स्पोर्ट्स इल्लुस्टार्टेड
"एशिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स मीडिया कंपनी"
ब्लूमबर्ग
"एशिया का सबसे बड़ा मार्शल आर्ट संगठन"
सीएनएन
"एशिया की सबसे बड़ी वैश्विक खेल कंपनी"
सीएनबीसी
"एशिया के इतिहास में खेल मीडिया की सबसे बड़ी कंपनी"
फोर्ब्स
"एशिया में प्रीमियर मार्शल आर्ट संगठन"
स्पोर्ट्स इल्लुस्टार्टेड
"एशिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स मीडिया कंपनी"
ब्लूमबर्ग
"एशिया का सबसे बड़ा मार्शल आर्ट संगठन"
सीएनएन
"एशिया की सबसे बड़ी वैश्विक खेल कंपनी"
सीएनबीसी
"एशिया के इतिहास में खेल मीडिया की सबसे बड़ी कंपनी"
फोर्ब्स
"एशिया में प्रीमियर मार्शल आर्ट संगठन"
स्पोर्ट्स इल्लुस्टार्टेड
"एशिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स मीडिया कंपनी"
ब्लूमबर्ग
"एशिया का सबसे बड़ा मार्शल आर्ट संगठन"
सीएनएन
"एशिया की सबसे बड़ी वैश्विक खेल कंपनी"
सीएनबीसी
"एशिया के इतिहास में खेल मीडिया की सबसे बड़ी कंपनी"
फोर्ब्स