अगला इवेंट

May 4, 2024 5:30 पूर्वाह्न IST
लुम्पिनी स्टेडियम, बैंकॉक

ONE Fight Night 22: Sundell vs. Diachkova

अगला
--
दिन
--
घंटे
--
मिनट
--
सेकंड

सार

शनिवार, 4 मई को दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन की थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में वापसी होने जा रही है और महीने की शुरुआत ONE Fight Night 22: Sundell vs. Diachkova में होने वाले धमाकेदार एक्शन से होगी।

मेन इवेंट में दुनिया की दो सबसे खतरनाक मॉय थाई स्टार्स खेल के सबसे बड़े खिताब के लिए भिड़ेंगी।

ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन स्मिला संडेल ने दो साल पहले प्रमोशनल डेब्यू करने के बाद से ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अब युवा सनसनी अपनी जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगी।

उनके सामने उभरती हुई रूसी नॉकआउट आर्टिस्ट चुनौती बनकर खड़ी होंगी। 29 वर्षीय स्ट्राइकर ने ONE Championship में अभी तक अपनी हर एक विरोधी को धूल चटाई है और वो संडेल के खिलाफ भी ऐसा ही कुछ कर डिविजन की चैंपियन को मात देना चाहेंगी।

इसके अलावा कार्ड में अपराजित फिनिशर्स अकबर अब्दुलेव और हलील अमीर के बीच जोरदार फेदरवेट MMA मैच होगा। वहीं सिंसामट क्लिनमी और दिमित्री मेन्शिकोव जीत हासिल कर रेगिअन इरसल के खिलाफ ONE लाइटवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच पाने का प्रयास करेंगे।

भारत में इस इवेंट को शनिवार, 4 मई की सुबह 5:30 बजे से Disney+ Hotstar और Star Sports Select 2 पर देखा जा सकता है।

और दिखाएं

फाइट कार्ड

स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप
संडेल vs. डियाचकोवा
जीत तकनीकी नॉकआउट (TKO) (R2) TKO (R2)
फेदरवेट MMA
अब्दुलेव vs. अमीर
जीत नॉकआउट (KO) (R2) KO (R2)
लाइटवेट मॉय थाई
क्लिनमी vs. मेन्शिकोव
जीत नॉकआउट (KO) (R3) KO (R3)
कैचवेट (174 LBS) MMA
अबेवी vs. झांग
जीत सर्वसम्मत निर्णय (R3) UD (R3)
मॉरिस अबेवी VS झांग लिपेंग
स्विट्जरलैंड देश चीन
बेंटमवेट किकबॉक्सिंग
अकिमोटो vs. रुई
जीत सर्वसम्मत निर्णय (R3) UD (R3)
फ्लाइवेट MMA
मैकलेरन vs. हू
जीत विभाजित निर्णय (R3) SD (R3)
लाइटवेट किकबॉक्सिंग
सिटसोंगपीनोंग vs. शुमारोव
जीत विभाजित निर्णय (R3) SD (R3)
एटमवेट MMA
सवाडा vs. ग्रॉन्जोन
जीत सर्वसम्मत निर्णय (R3) UD (R3)
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
पीके साइन्चाई vs. एल जमारी
जीत सर्वसम्मत निर्णय (R3) UD (R3)
कैचवेट (132 LBS) सबमिशन ग्रैपलिंग
इचिकावा vs. बैसिलियो
जीत सबमिशन (R1) SUB (R1)
फ्लाइवेट मॉय थाई
क्लिमेको vs. क्रूज़
जीत नॉकआउट (KO) (R1) KO (R1)
शॉन क्लिमेको VS होसुए क्रूज़
संयुक्त राज्य अमेरिका देश मेक्सिको

सम्बन्धित

सभी देखें
सभी संबंधित कॉन्टेंट देखें