अगला इवेंट

May 10, 2024 6 अपराह्न IST
लुम्पिनी स्टेडियम, बैंकॉक

ONE Friday Fights 62

अगला
--
दिन
--
घंटे
--
मिनट
--
सेकंड

सार

पिछले हफ्ते के डबलहेडर के बाद ONE Championship की थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में वापसी होने जा रही है।

शुक्रवार, 10 मई को एशियाई प्राइमटाइम पर लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम से ONE Friday Fights 62 का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसमें शामिल 24 मॉय थाई, किकबॉक्सिंग और MMA फाइटर्स शानदार जीत हासिल कर दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन के साथ छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने का प्रयास करेंगे।

मेन इवेंट में मोंग्कोलकेउ सोर सोमाई का सामना 130-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में ईटी वानखोंगोम एमबीके से होगा। आखिरी बार नवंबर में जब ये दोनों आमने-सामने आए थे तो ईटी ने अपने हमवतन फाइटर को लेफ्ट एल्बो मारकर नॉकआउट किया था।

स्पेन के ज़ेवियर गोंज़ालेज़ अपने आक्रामक स्टाइल को लिए ONE Friday Fights में वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा उज़्बेकिस्तान के मावलनबैक काखखोरोव अपने 15-0 के अपराजित रिकॉर्ड को आगे बढ़ाना चाहेंगे।

भारत में इवेंट को शाम 6 बजे से Disney+ Hotstar और Star Sports Select 2 पर देखा जा सकता है।

और दिखाएं

फाइट कार्ड

कैचवेट (128 LBS) मॉय थाई
गोंज़ालेज़ vs. विन
जीत विभाजित निर्णय (R3) SD (R3)
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
चोकप्रीचा vs. पोंगसिरी
जीत नॉकआउट (KO) (R1) KO (R1)
कैचवेट (138 LBS) मॉय थाई
कोंगकुला vs. मर्दसिंग
जीत नॉकआउट (KO) (R1) KO (R1)
कैचवेट (110 LBS) मॉय थाई
Nongam vs. फीबी लो
जीत सर्वसम्मत निर्णय (R3) UD (R3)
नोंगम फेयरटेक्स VS जी चिंग फीबी लो
थाईलैंड देश हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र चीन
एटमवेट मॉय थाई
चाबाकेउ vs. लुकनाम
जीत सर्वसम्मत निर्णय (R3) UD (R3)
कैचवेट (127 LBS) मॉय थाई
ज़िचिन vs. मत्सुमोटो
जीत सर्वसम्मत निर्णय (R3) UD (R3)
फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग
बेकमुरज़ेव vs. यसुमोटो
जीत सर्वसम्मत निर्णय (R3) UD (R3)
कैचवेट (124 LBS) मॉय थाई
ज़ोल्फाघारी vs. मोरिओका
जीत नॉकआउट (KO) (R1) KO (R1)
बेंटमवेट MMA
बटसाइखान vs. हराडा
जीत तकनीकी नॉकआउट (TKO) (R1) TKO (R1)

सम्बन्धित