अगला इवेंट

Jun 7, 2024 6 अपराह्न IST
लुम्पिनी स्टेडियम, बैंकॉक

ONE Friday Fights 66

अगला
--
दिन
--
घंटे
--
मिनट
--
सेकंड

सार

दुनिया का सबसे बड़ा मार्शल आर्ट्स संगठन हर महीने होने वाले डबलहेडर इवेंट के लिए तैयार है, जिसकी शुरुआत 7 जून को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले एक धमाकेदार इवेंट से होगी।

एशियाई प्राइमटाइम पर लाइव प्रसारित होने वाले ONE Friday Fights 66 में 24 अंतरराष्ट्रीय स्ट्राइकर्स ONE के साथ छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए अपने-अपने मैचों को जीतने उतरेंगे।

मेन इवेंट मैच में Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन कोंगचाई चानेडोनमुएंग का सामना स्ट्रॉवेट मॉय थाई मैच में फ्रेंच-अल्जीरियाई स्टार अकरम हमीदी से होगा।

इसके अलावा ONE विमेंस एटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स के ट्रेनिंग पार्टनर सेकसन फेयरटेक्स की लुम्पिनी की रिंग में वापसी होगी। रूस के ईवजेनी एंटोनोव MMA में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे तो वहीं Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन खुनसुएक सुपरबोन ट्रेनिंग कैंप अपना बहुप्रतीक्षित डेब्यू करेंगे।

भारत में इवेंट को शाम 6 बजे से Disney+ Hotstar और Star Sports Select 2 पर देखा जा सकता है।

और दिखाएं

फाइट कार्ड

स्ट्रॉवेट मॉय थाई
चानेडोनमुएंग vs. हमीदी
जीत तकनीकी नॉकआउट (TKO) (R1) TKO (R1)
कैचवेट (127 LBS) मॉय थाई
काओटाएम vs. वानपडेज
जीत तकनीकी नॉकआउट (TKO) (R2) TKO (R2)
कैचवेट (121 LBS) मॉय थाई
अटाचाई vs. पोये
जीत सर्वसम्मत निर्णय (R3) UD (R3)
कैचवेट (134 LBS) मॉय थाई
पेटचुआनचोम vs. सिंगुडॉन
जीत विभाजित निर्णय (R3) SD (R3)
कैचवेट (149.8 LBS) मॉय थाई
योड-आईक्यू vs. टिफियेव
जीत नॉकआउट (KO) (R1) KO (R1)
कैचवेट (157 LBS) मॉय थाई
खुनसुएक vs. थिट विन हलेंग
जीत सर्वसम्मत निर्णय (R3) UD (R3)
फ्लाइवेट मॉय थाई
सेकसन vs. शाहमारज़ादे
जीत सर्वसम्मत निर्णय (R3) UD (R3)

सम्बन्धित